भूल के साया भी तुमको चलना होगा ,
सह के दर्द भी तुमको सम्भलना होगा ,

हों चाँद तारे भी चाहे ख़िलाफ़ तुम्हारे ,
इरादों से तुम्हे वक़्त को बदलना होगा !!

रवि ; पाम स्प्रिंग्स : ७ फ़रवरी २०१३