480368_3880830033544_826780632_n

मैं पागल नहीं हूँ
और ना ही
मेरा दिमाग़ ख़राब है
ना तो मैं अँधा हूँ
ना ही लूला लंगड़ा
फिर भी हर शख्स
देखता है मुझे
नफ़रत की नज़र से
बिना मुझे जाने बूझे
मेरा कसूर
शायद बस इतना ही है
कि मैं बेरोजगार हूँ !!

रवि ; लखनऊ : सितम्बर 1978