तेरे साथ …. !! February 22 2015| 0 comments | Category : Poetry तेरे साथ तो चलूँ मैं , बस इतना मुझे बता दे , कहां तेरी मंज़िल और , ये साथ कहाँ तलक है ! मै चाहूं चलना तुझ संग , गर मंज़ूर हो तुझे भी , रहे हाथों में हाथ तेरा , ये साँस जहाँ तलक है !!