क्षण भंगुर …. !
उस युग का अब अवसान हुआ
नव चेतन का निर्माण हुआ
वो अवसर था
पर दुष्कर था
कभी सरल पथ
कभी दुर्गम रथ
जीवन मरण का प्रश्न कभी
कभी जीवन प्रसंग का ज्ञान हुआ !
उस युग का अब अवसान हुआ !
था क्षणिक उषा का क्षण
बहुत सरस था प्रात: कण
फिर सूर्य चढ़ा
और ताप बढ़़ा
हुई ओझल वो ओस बिन्दु
वाष्प बना आसक्ति सिन्धु
जीवन यथार्थ के दर्पण में
क्षण भंगुरता का परिमाण हुआ !
उस युग का अब अवसान हुआ !!