1924363_10203719274776691_8793014206846690968_n

उस युग का अब अवसान हुआ
नव चेतन का निर्माण हुआ
वो अवसर था
पर दुष्कर था
कभी सरल पथ
कभी दुर्गम रथ
जीवन मरण का प्रश्न कभी
कभी जीवन प्रसंग का ज्ञान हुआ !

उस युग का अब अवसान हुआ !

था क्षणिक उषा का क्षण
बहुत सरस था प्रात: कण
फिर सूर्य चढ़ा
और ताप बढ़़ा
हुई ओझल वो ओस बिन्दु
वाष्प बना आसक्ति सिन्धु
जीवन यथार्थ के दर्पण में
क्षण भंगुरता का परिमाण हुआ !

उस युग का अब अवसान हुआ !!

फिर पवन चली और स्वप्न बढ़ा
महत्वकांक्षी मैं लिये पंख उड़ा
नीचे सिधुं और ऊपर नभ
नहीं बचा मैं बिन्दु भी अब
रहस्य खुला ब्रह्मांड विस्तार
हुआ प्राप्त अहम निस्तार
स्वस्तित्व सत्यहीन दिखा
और चूर्ण मेरा अभिमान हुआ !

उस युग का अब अवसान हुआ !!